बिजनौर, मई 30 -- नौतपा के पांचवें दिन सूरज धूप में तल्खी और उमस भरी रही। जिससे जिस्म पसीने-पसीने होता रहा। सुबह से ही तेज धूप के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग मुहं पर कपड़ा बांधकर निकले। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। नौतपा के पांचवे दिन तापमान ने दो डिग्री सेल्सियस का उछाल उछाल लिया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे से ही सूरज ने आग बरसानी शुरू की। धूप निकलने से पहले ही भीषण गर्मी थी और धूप निकलते ही लोग हलकान होने लगे। गर्मी व उमस से लोग लगातार पसीने-पसीने होते रहे। पसीने के साथ खुजली महसूस होने से दिक्कत हो रही है। भीषण गर्मी से बच्चे, वृद्ध और किसानों का बु...