नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि ईरान का परमाणु हथियार बनाने का कोई इरादा नहीं है। ईरानी राष्ट्रपति ने दुनियाभर के नेताओं के सामने यह बातें तब कही हैं जब पश्चिमी देश परमाणु महत्वाकांक्षाओं को लेकर जल्द ही ईरान पर नए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। पेजेशकियन ने UNGA को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इस महासभा के सामने एक बार फिर घोषणा करता हूं कि ईरान ने कभी भी परमाणु बम बनाने की कोशिश नहीं की है और ना ही कभी करेगा। हमें परमाणु हथियार नहीं चाहिए।" इससे पहले 28 अगस्त को ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के लिए 30-दिवसीय प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 27 सितंबर को समाप्त हो रही है। E-3 के नाम से जाने जाने वाल...