नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बिग बॉस 19 को लेकर इस वक्त फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। सलमान खान के इस शो में हिस्सा लेने को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इनमें से एक नाम सलमान खान की हिरोइन का भी सामने आया। ये कोई और नहीं बल्कि सलमान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस डेजी शाह हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि डेजी इस शो में हिस्सा लेने वाली हैं। ऐसे में अब खुद डेजी ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने पर डेजी शाह ने तोड़ी चुप्पी डेजी शाह ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने पर फाइनली अपना रिएक्शन देते हुए सच बताया। डेज ने बुधवार (16 जुलाई) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अफवाहों को खारिज कर दिया। इस पोस्ट में डेजी ने लिखा, 'सभी अफवाहों पर वि...