हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। सोमवार को रुक-रुककर हुई बारिश के बाद मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान में बारिश के बादल लदे खड़े रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। हल्की धूप के बीच उमस और गर्मी का प्रकोप जस का तस बना रहा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखाई दिया। सुबह से ही आसमान में बारिश के हल्के बादल लदे खड़े रहे। सुबह हल्की धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ धूप भी खिलती गई और आसमान में छाए बारिश के बादल साफ हो गए। सुबह से शाम तक कभी धूप तो कभी आसमान में बारिश के बादल लदे दिखाई दिए। घने काले बादल घिर आने पर बारिश के आसार बने रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। दोपहर में धूप और उमस की वजह से गर्मी के तेवरों में तल्खी नजर आई। गर्मी से और उमस से लोग परेशान दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद भी लोग...