नई दिल्ली, अगस्त 19 -- कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। सेल्स रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी की पॉपुलर मिड-साइज सेडान वरना (Verna) इस बार सेल्स चार्ट में कमजोर साबित हुई है। अगस्त 2025 में कंपनी इसकी सिर्फ 826 यूनिट्स ही बेच पाई, जबकि पिछले साल इसी महीने (अगस्त 2024) में इसकी 1,420 यूनिट्स बिकी थीं। यानी सेल्स में करीब 42% की गिरावट दर्ज की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी बिक्री रिपोर्ट को समझते हैं। यह भी पढ़ें- भारतीय मार्केट में 26 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हुंडई, जानिए डिटेल्सहुंडई वरना की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, हुंडई वरना (Verna) की बिक्री फरवरी 2025 से लगातार गिरावट पर है...