नई दिल्ली, जून 26 -- Success Story: आज दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है एनवीडिया। यह वही कंपनी है, जिसके मालिक जेनसेन हुआंग कभी टॉयलेट साफ करने और लोगों के कपड़े और बर्तन धोने का भी काम करते थे। बुधवार को एनवीडिया के शेयर आसमान छू गए और उसने एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज हासिल कर लिया। निवेशकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर बढ़ते जोश ने इस उछाल को बढ़ावा दिया। यह उछाल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेनसेन हुआंग द्वारा AGM में नवीनतम तकनीकों की प्रस्तुति के बाद आया।शेयर में जबरदस्त उछाल, माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा रॉयटर्स के मुताबिक एनवीडिया का शेयर मूल्य बुधवार को 4.33% बढ़कर 154.31 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस उछाल के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 3.77 ट्रिलियन डॉलर (3.77 लाख करोड़ डॉलर) पहुंच...