नई दिल्ली, जून 10 -- राजस्थान का मौसम पूरी तरह से गर्मी की गिरफ्त में रहेगा। सूरज महाराज सुबह से ही अपनी पूरी ताक़त के साथ आसमान में डेरा जमाए हुए हैं। प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में लू के थपेड़े लोगों का हाल बेहाल कर सकते हैं। तापमान कई जगहों पर 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। खासकर जयपुर, भरतपुर, सीकर, चुरू, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में तेज़ धूप और गर्म हवाओं का असर सबसे ज़्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन इलाकों में 'लू अलर्ट' भी जारी किया है। जयपुर में सुबह से ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी। दोपहर होते-होते गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। लोग काम-काज टालकर घरों में दुबक जाते हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।...