नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- साल 2025 खत्म होने को है। ये साल दिल्लीवालों के लिए बेहद खास रहा। इस साल ऐसी कई घटनाएं हुईं, जो हमेशा याद रहेंगी। साल की शुरुआत में ही दिल्ली में राजनीतिक बयार बदली और एक दशक बाद सत्ता परिवर्तन हुआ। बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी। लेकिन ये शहर, जो कभी इंद्रप्रस्थ की धरती पर खड़ा हुआ था, इस साल यमुना की लहरों में डूबा और लाल किले की परछाईं में धमाकों से कांपा। 2025 दिल्लीवालों के लिए वो साल रहा, जहां जीत की पटाखों की गूंज के साथ-साथ भगदड़ की चीखें और बाढ़ की सिसकियां भी गूंजीं। नई सरकार ने उम्मीदें जगाईं, तो अदालती फैसलों ने कई बदलाव किए, लेकिन आतंकी साये ने दिल दहला दिया। आइए, इस साल की 10 ऐसी घटनाओं पर नजर डालें, जो दिल्ली की धड़कनों को थामकर रख गईं, कुछ ने मुस्कान लौटाई, तो कुछ ने आंसू बहाए। 1. बीजेपी की ऐ...