नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिंद्रा ने अपनी नई 3-रो इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कीमतें 19.95 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी यह फैमिली EV कुल 4 वेरिएंट और 6 शानदार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। हालांकि, गाड़ी की कीमतें घोषित हो चुकी हैं, लेकिन बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। कंपनी ने आने वाले हफ़्तों में कई बड़े अपडेट्स और डेट्स साझा किए हैं। चलिए एक-एक करके सभी ज़रूरी टाइमलाइन पर नज़र डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज5 दिसंबर 2025 से टेस्ट ड्राइव महिंद्रा XEV 9S की टेस्ट ड्राइव अगले महीने की शुरुआत से मिलनी शुरू हो जाएंगी। पहले फेज में कंपनी सिर्फ टॉप-स्पेक 'Pack Three Above' (79kWh बैटरी) वाले मॉडल की टेस्ट ड्राइव उपलब्ध कराएगी। अगर आप ...