शामली, दिसम्बर 24 -- चौसाना से मजरा भड़ी और सुंदरनगर के बीच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर कब्रिस्तान संरक्षण से जुडे लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि से सड़क निर्माण का विरोध किया। शिकायत के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची और निशानदेही की गई। इस दौरान दोनों पक्षों में गहमागहमी रही। कब्रिस्तान का संरक्षण कर रहे इलयास पुत्रगण सफी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कर सड़क निर्माण कराने की मांग की गई। बुधवार को राजस्व टीम गांव में पहुंची। टीम में कानूनगो बिसंबर सिंह, लेखपाल लोकेश सैनी, लेखपाल नागेंद्र शर्मा और लेखपाल श्यामबीर सिंह शामिल रहे। टीम ने शिकायत पर कब्रिस्तान की पैमाईश की। पैमाइश पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की भूमि पर स्पष्ट निशानदेही करने की मांग की, ताकि भूमि की सीमा और रा...