बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला गांव में गुरुवार रात कुछ लोगों ने जेसीबी से चार कब्र उखाड़ दीं। आरोप है कि कुछ लोगों ने मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान पर कब्जा करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति अपने साथियों को साथ जेसीबी लेकर कब्रिस्तान पहुंचा। उन्होंने जेसीबी से कब्रिस्तान में खुदाई शुरू करा दी। इस दौरान चार कब्र उखाड़ दीं। उइसका पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के हंगामे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप लगाया कि कुछ लोग उक्त भूमिका पर होलिका दहन स्थल बनाना चाहते हैं। दूसरे पक्ष ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना कि यह कब्रिस्तान लगभग ...