अररिया, दिसम्बर 29 -- बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा पंचायत अंतर्गत दीपोल स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग को लेकर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने स्थानीय विधायक मनोज विश्वास को एक मांग पत्र सौंपा है। आवेदन में कब्रिस्तान की समुचित सुरक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया गया है। सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने बताया कि घेराबंदी के अभाव में कब्रिस्तान की भूमि असुरक्षित स्थिति में है, जिससे सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने विधायक से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस पर विधायक मनोज विश्वास ने आश्वासन देते हुए कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या के स...