बदायूं, दिसम्बर 29 -- ब्लॉक क्षेत्र की गांव बस्तोई सीकरी के प्रधान सत्येंद्र सिंह यादव ने एसडीएम व डीएम को पत्र देकर मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान की जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रधान ने अपने पत्र में बताया कि गांव बस्तोई सीकरी में मुस्लिम समुदाय के लगभग 150 निवास करते हैं। इन परिवारों के पास गांव में कब्रिस्तान के लिए कोई निर्धारित जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की मौत होने पर शव को दफनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दूसरे समुदाय के विरोध का भी सामना करना पड़ता है, जिससे सामाजिक सद्भाव पर असर पड़ता है। प्रधान ने समुदाय विशेष कब्रिस्तान के लिए जगह देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...