मेरठ, दिसम्बर 26 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के चिंदौड़ी-समसपुर मार्ग स्थित कब्रिस्तान की बुधवार देर रात चोरों ने चारदीवारी तोड़कर सरिया चोरी का प्रयास किया। गुरुवार सुबह जानकारी मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मोहल्ला छोटा बाजार निवासी असलम, भूरा, गुलजार, मुबारिक, बबलू, आरिफ, सुल्तान आदि ने बताया कि उनके कब्रिस्तान चिंदौड़ी-समसपुर मार्ग पर स्थित है। वह गुरुवार सुबह कब्रिस्तान पर पहुंचे तो कब्रिस्तान की चार दीवारी टूटी थी और चार दीवारी से निकले सरिए एक जगह एकत्रित थे। चोरों ने दीवार तोड़कर उसमे से सरिए चोरी करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। चौकी इंचार्ज कुमार गौरव ने बताया तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है, जल्द चोरों को पक...