पीलीभीत, अगस्त 27 -- कब्रिस्तान की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जा के विरोध में लोगों ने तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर के पुस्तैनी कब्रिस्तान पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने का विरोध करने पर झगड़ा फसाद व गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने के विरोध में मोहल्ल के लोग भड़क गए। बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय के खिलाफ ज्ञापन देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में नसीम खां, कदीर, रफीक, रिजवान, फुरकान, शाहिद, बाहिद, अनवर, शालू, जुवैर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...