प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। नवाब युसूफ रोड स्थित किडजी स्कूल में कब्जे को लेकर शनिवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए स्कूल में ताला बंद कर दिया। हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ। बताया गया कि जिस जमीन पर स्कूल है उसकी लीज राहुल मिश्रा व नीलम तिवारी आदि के नाम है, जो 28 वर्षों के लिए मान्य है। इसी बीच जमीन की लीज दूसरे पक्ष के नाम कर दी गई। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। बीते माह भी दोनों पक्षों में कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। इसकी सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज होने की बात बताई गई। शनिवार को दूसरे पक्ष से कुछ अधिवक्ता स्कूल पहुंचे थे। स्कूल संचालक राहुल मिश्रा ने दूसरे पक्ष के दावे व हंगामे को गलत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...