सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बढ़ौली निवासी नौशाद ने बैनामे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार उनकी जमीन का खारिज-दाखिल भी हो चुका है। इसके बावजूद विपक्षी जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि ओमप्रकाश, संजय व विजय जमीन पर अवैध कब्जा करने के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...