बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने जबरन कब्जेदारी के मामले को लेकर मारपीट में केस दर्ज किया है। रामपुर निवासी प्रिया पत्नी अवधेश ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 23 दिसंबर को उनके पट्टीदार रामकुमार उर्फ मुन्नू ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर जोड़ाई शुरू कर दी। यह देखकर उन्होंने व परिवारवालों ने मना किया। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने मारापीटा। इसमें अनीता, प्रिया व परमेश को गंभीर चोटें आईं। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार, सुदामा, शशिकला और मेवालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...