उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को प्रेषित सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव राजीव राज को सौंपा। उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वाले लोगो पर कठोर कार्यवाई की मांग करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पत्र भी सौंपा। विभाग के संयोजक क्षितिज अग्निहोत्री ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ विगत दिनों हुए बड़े चौराहा प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों पर उचित कार्यवाही ना करना दुर्भाग्यपूर्ण है साथ में यह भी बताया कि ब्रिज के नीचे लगी अवैध दुकानों के कारण प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति बनती है, दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है तथा विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद नगर प...