अमरोहा, सितम्बर 19 -- रहरा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से ग्रामीण ने उस पर पेड़ लगा दिए। पैमाइश के बाद राजस्व विभाग को सरकारी जमीन होने की जानकारी हुई। लेखपाल ने ग्रामीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रहरा थाना क्षेत्र के मछरिया गांव में गाटा संख्या 19ख, 19घ का रकबा 0.400 हेक्टेअर बंजर भूमि में दर्ज है तथा सरकारी है। राजस्व विभाग की टीम ने 11 सितंबर को जमीन की पैमाइश कर आरआरसी सेंटर के लिए चिन्हित कर दिया था तथा जमीन ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दी थी। आरोप है कि गांव निवासी हारुन ने उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आम के 10 पेड़ लगा दिए। जानकारी होने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची व फिर से पैमाइश की लेकिन जमीन सरकारी होने पर लेखपाल टिंकू कुमार ने तहरीर थाने में दी। प्रभारी निरीक्षक अतवीर सिंह चौहान ने आरोपी हारुन के खि...