कानपुर, मई 28 -- कब्जामुक्त कराई गई 200 करोड़ की जमीन पर केडीए जल्द आवासीय योजना लाएगा। अफसरों ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। बिनगवां, कपली और शताब्दी नगर समेत कई जगह भूखंड तैयार कर लिए गए हैं। लेआउट तैयार है, अब बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। फिर शहरवासियों के लिए 500 भूखंड निकाले जाएंगे। केडीए की जमीनों पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हो गए हैं। कई जगह प्लाटिंग और पक्के निर्माण तक हो गए। अब केडीए अफसर लगातार उन्हें खाली कराने की कवायद कर रहे हैं। केडीए ने बिनगवां, कपली, शताब्दी नगर समेत अन्य इलाकों में 200 करोड़ रुपये की जमीन को फिलहाल खाली कराया है। अब उन जमीनों पर आवासीय भूखंड निकालने की तैयारी तेज हो गई है। मौके पर सभी निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया है। अब उनको साफ कराकर वहां पर नया लेआउट तैयार किया गया है। फिलहाल केडीए जल्द ही 500 भूख...