गिरडीह, दिसम्बर 22 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत के मुखिया पिंकेश सिंह की अगुवाई में भंडारी पंचायत के कई लोगों ने गिरिडीह जाकर सूबे के पर्यटन सह खेल मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से मुलाकात की और तिसरी के बहुचर्चित धर्म स्थल व पर्यटक स्थल कबूतरी पहाड़ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाकर इसे विकसित करने की गुहार लगाई है। इस दौरान भंडारी के गणमान्य लोगों ने पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू को लिखित आवेदन देकर कबूतरी पहाड़ तक पक्की सड़क बनवाने सहित पर्यटकों के लिए बैठने व रहने की व्यवस्था,पानी और बिजली की व्यवस्था तथा पार्किंग व सुरक्षा की व्यवस्था कराने की मांग की है। बता दें कि प्रकृति की गोद में बसा तिसरी प्रखंड के कबूतरी पहाड़ और जमामो देवी माता मंदिर पर्यटन स्थल बनने का हर तरह का अहर्ता पूरा करता है। तिसरी सहित दूर-दराज के ल...