पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के द्वारा वर्तमान समय में कबीर की प्रासंगिता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कबीर वर्तमान समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने कि वे अपने समय में थे। कबीर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि हिन्दी साहित्य के हजार वर्षों के इतिहास में कबीर जैसा व्यक्तित्व लेकर कोई कवि या लेखक उत्पन्न नहीं हुआ। उनकी वाणी समय , सीमाओं और समाज से परे आज भी हमें आत्मचिंतन की ओर प्रेरित करती है। -समाज में एकता और शांति के लिए कबीर के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान : -संगोष्ठी में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ नीतु कुमारी ने कहा कि कबीर की प्रासंगिता आज पहले...