मोतिहारी, सितम्बर 6 -- पीपराकोठी। बेलवतिया कबीर आश्रम में त्रिदिवसीय संत समागम का आयोजन आरंभ हुआ। इस दौरान आयोजित त्रिदिवसीय संत सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को संतो सहित ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाल कर गुरुपूजा के लिए पंडितपुर पहुंचे। जहां पंडितपुर स्थित केशव साहेब के गुरु छतर साहेब के समाधि स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किया। शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ वाहनों की कतारे थी। जिसमें कबीर साहेब के जयकारे लगा रहे थे। पुनः वहां से काफिला बेलवतिया पहुंचा। वहीं इस आश्रम पर गुरुओं की पूजा के साथ संतो ने अपने भजन प्रवचन दिया। इस आश्रम पर पिछले 151 वर्षों से वर्ष में दो बार अनंत चतुर्दशी एवं कबीर जयंती की परम्परा होते आ रही है। इस वर्ष पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार, यूपी आदि जगहों के कबीर पंथी संत महात्मा का आगमन हुआ है। कार्यक्र...