भभुआ, मई 30 -- किसने और किस उद्देश्य व कारण से हत्या हुई पता लगाना चुनौती ब्लाइंड केस में चांद थाने की पुलिस ने तेज की छानबीन की कार्रवाई (पेज तीन फॉलोअप) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव के श्री बिंद की हत्या मामले में महाल के चौकीदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। कबाड़ी का काम कर जीविकोपार्जन करनेवाले श्रीं बिंद का हत्या किसने और किस उद्देश्य से की है, यह यक्ष प्रश्न थानाध्यक्ष से लेकर अनुसंधानक तक के लिए चुनौती के रूप में बना हुआ है। मालूम हो कि बुधवार की रात बड़े बेटे परभंश की पत्नी सबिता ने खाना पकाकर अपनी छोटी बेटी से ससुर की मड़ई पर भिजवाया था। ससुर ने भोजन भी किया था। जब वह गुरुवार की सुबह जब अपनी बेटी के साथ ससुर श्री बिंद की मड़ई पर गई तो वह मृत पड़ा था। उसके सिर पर गहरी चोट ल...