बरेली, जनवरी 1 -- कबाड़ की दुकान की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और भमोरा पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 3.5 किग्रा अफीम बरामद हुई है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को पता चला कि अफीम की सप्लाई करने वाला गिरोह भमोरा के मकरंदपुर में है। टीम ने भमोरा पुलिस से संपर्क किया। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर हनुमान मंदिर चौराहे पर चम्पतपुर जाने वाली सड़क के पास दो तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से 3.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 लाख आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी फैसल खान उर्फ अर्शी बदायूं का रहने वाला है। उसका साथी आलिम भी बदायूं का निवासी है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल और 3650 रुपये बरामद किए हैं। कबाड़ की दुकान से चल रहा था नशे का कारोबार पूछताछ में प...