गिरडीह, दिसम्बर 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के कुसमरजा में स्थित लिटिल एंजल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी और हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर 50 से अधिक प्रोजेक्ट बनाकर उसकी प्रदर्शनी लगाई। क्लास 6 से 9 वीं तक के छात्र - छात्राएं इसमें मुख्य रूप से शामिल हुए। बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर राम मंदिर, कुतुबमीनार, मक्का, स्मार्ट फार्मर स्टीक, लेजर सिक्योरिटीज अलार्म, वाटर फिल्टर सिस्टम सहित एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाकर उसका प्रदर्शनी लगाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह व मुखिया चिंतामणि उर्फ झरी महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं अतिथियों का स्वागत के साथ हुआ। इस बीच अतिथियों ने बच्चों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी ...