गिरडीह, जनवरी 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के जरमुन्ने रोड में संचालित द लिटिल फ्लावर एकेडमी स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत कुल 27 प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों के द्वारा प्रोजेक्ट का जायजा भी लिया गया एवं बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना की गई। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे कुछ खास अंदाज में भी दिखे। डाक्टर, पुलिस, पोस्ट मैन आदि के भी रोल में भी बच्चे देखे गए। सबसे खास बात यह थी कि विभाग के अनुसार बच्चे यूनिफॉर्म में देखे गए। डाक्टर का रोल निभाने वाले बच्चे डाक्टर के यूनिफॉर्म और वेशभूषा में नजर आएं जबकि पुलिस का रोल करने वाले बच्चे पुलिस ड्रेस में एवं डाकिया का रोल निभाने वाले बच्चे भी खाकी ड्रेस में नजर आए। बच्चों ने संबंधित विभागों के कार्य एवं दायित्व से लोगों क...