आगरा, जनवरी 15 -- जिले में कबाड़ वाहनों के निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिला सृजन के बाद भी जिले में स्क्रैप सेंटर स्थापना नहीं हो सकी है। फिलहाल जीएसटी में रजिस्टर्ड काबड़िया पुराने वाहन को खरीदकर अन्य जिलों के स्क्रैप सेंटर वाहनों को ले जाकर बेच रहे हैं। अब पोर्टल पर सरकारी आदेश आने के बाद ही जिले में स्क्रैप सेंटर स्थापना हो सकेगी। जिले में स्क्रैप सेंटर के लिए परिवहन विभाग की ओर दो वर्ष पूर्व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। उस समय जिले से किसी ने भी स्क्रैप सेंटर लेने के लिए रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते जिले से कोई भी इच्छुक व्यक्ति ने स्क्रैप सेंटर लेने के लिए आवेदन नहीं किया। जिले में स्क्रैप सेंटर न होने से पुराने वाहन स्वामियों को अपने वाहन स्क्रैप कराने में दिक्कतें हो रही हैं। सरकार की नीति के अनुसार 15 साल ...