मेरठ, सितम्बर 13 -- कबाड़ी बाजार के कोठों पर देह व्यापार कराने वाली चार महिलाओं समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया। सभी नौ आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा है, साथ ही बरामद की गई महिलाओं और युवतियों को नारी निकेतन और बाल कल्याण समिति के पास भेजा गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट को भी बढ़ाया है। दूसरी ओर बड़ा सवाल ये है कि ब्रह्मपुरी थाने की नाक के नीचे आखिर कैसे देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इस मामले में गोपनीय रूप से एसएसपी मेरठ जांच करा रहे हैं। कबाड़ी बाजार के कोठों पर देह व्यापार का धंधा दोबारा से शुरू हो गया है। दिल्ली की मिशन मुक्ति संगठन की सूचना पर मेरठ एसएसपी ने सीओ कैंट नवीना शुक्ला के नेतृत्व में 40 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुरुवार शाम दबिश कराई। इस दौरान 21 महिलाएं और युवती बरामद करते हुए पांच...