मेरठ, अक्टूबर 12 -- सरधना। शनिवार को दबथुवा में स्व० श्री जगेन्द्र चौधरी द्वितीय मेमोरियल 49वीं जूनियर बालक स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप हुई। इसमें विभिन्न जिलों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंडित आदेश फौजी ने नारियल फोड़कर किया। रालोद नेता रणबीर दहिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच उन्नाव और झांसी के बीच हुआ जिसमें झांसी विजेता रही। कार्यक्रम संयोजक कोविंदर चौधरी एवं अनिल कुमार रहे। मुख्य अतिथि पंडित आदेश फौजी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक ट्रैकसूट और प्रथम विजेता टीम झांसी को नकद 5100 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये। इस मौके पर पवन शर्मा, प्रदीप शर्मा, जितेन्द्र गोस्वामी, विकास चौधरी, अनुज चौधरी, संजीव कुमार आदि रहे।

हिंदी हि...