बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- कबड्डी में शिवानी तो खो-खो में सरिता की टीम बनी विजेता खंदक पर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व व्यंजन मेला में बच्चों ने दिखाया दम विजेताओं को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित फोटो : फूड फेस्ट : बिहारशरीफ खंदकपर मोहल्ले में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के खंदकपर मोहल्ले में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने परचम लहराया। कबड्डी खेल में शिवानी की टीम ने तो खो-खो में सरिता की टीम बाजी मारी। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह व्यंजन मेला में बच्चों ने अपना दम दिखाया। इन विजेताओं को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 50 मीटर दौड़ में श्रृष्टि, अश्विनी, रितिका, अवनी, 100 मीटर दौड़ में प्रिया, इफा हैदर, नैंसी, सिफत, आशना तिवारी, 150 मीटर द...