दरभंगा, अगस्त 21 -- दरभंगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 बुधवार को नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन अंडर-14 कबड्डी बालक वर्ग में बहादुरपुर की टीम हायाघाट को हराकर विजेता बनी। अंडर-16 कबड्डी बालक वर्ग में हायाघाट प्रथम और गौराबौराम द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-14 फुटबॉल बालक वर्ग में सिंहवाड़ा की टीम प्रथम तथा जाले की टीम द्वितीय स्थान पर और अंडर-16 फुटबॉल बालक वर्ग में सिंहवाड़ा प्रथम तथा बेनीपुर द्वितीय स्थान पर रही। जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने सभी विजयी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। एकल खेल विधा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और चेक प्रदान किया गया। दलीय खेलों में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल ...