मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। फतेहपुर विश्नोई स्थित मां हिंदी शिक्षा केंद्र की ओर से रविवार को दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धाओं में शतरंज, लूडो, कबड्डी, रस्साकशी, लंबी कूद, ऊंची कूद, बैडमिंटन, गोला फेंक, पंजा कुश्ती व मानचित्र कौशल परीक्षा इत्यादि शामिल रहे। शतरंज बालक वर्ग में रोहित, बालिका वर्ग में प्राची, लूडो बालक वर्ग में अक्षय प्रथम, हिमांशु द्वितीय, विक्रांत तृतीय तथा बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय व तनु तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में टीम अशोका, सीनियर वर्ग में टीम अर्जुन, बालिका वर्ग में टीम भीकाजी कामा विजेता व बैडमिंटन एकल सीनियर बालक वर्ग में जीशू ने प्रथम, आशु ने द्वितीय व अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर एकल बालिका वर्ग में यशी प्रथम, पूजा द...