आजमगढ़, जनवरी 19 -- शाहगढ़, आजमगढ़। सठियांव विकास खंड क्षेत्र के राम-जानकी मठ शाहगढ़ में रविवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की दर्जनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 45 एवं 55 किलोग्राम भार वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 45 किलोग्राम भार वर्ग में मुहम्मदाबाद की टीम ने कप्तान अमन के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाहगढ़ की टीम कप्तान धीरज चौहान के नेतृत्व में द्वितीय स्थान पर रही। 55 किलोग्राम भार वर्ग में मुहम्मदाबाद की टीम ने कप्तान मोनू राजभर के नेतृत्व में जीत दर्ज कर प्रथम स्थान हासिल किया। राजकुमार चौहान के नेतृत्व में शाहगढ़ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों ...