कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल उत्तर के तत्वावधान में 13 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले बलोपासना दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बालभवन में हुआ। श्रीराम के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना, दीपक चौरसिया ने आरती के शुरुआत की। पांच प्रखंडों ने कार्यक्रम में भाग लिया। लाजपतनगर, श्रद्धानंदनगर, आर्यनगर, गांधीनगर, आनंदेश्वर नगर में हुई कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल लाजपत नगर और श्रद्धानंद नगर के बीच हुआ। फाइनल लाजपत नगर ने जीता। विजयी टीम कप्तान शिवम ने कहा कि यह जीत सनातन की हुई है। जीती टीम में कार्तिक कोहली, अंकित, शिवा, अरुण और प्रशांत शुक्ला प्रचार प्रसार से रहे। दूसरी रनर टीम के कप्तान अंतश ने भी कहा कि जीत बजरंगदल की हुई। कार्यक्रम में प्र...