खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता संकुल स्तरीय खेल( मशाल ) प्रतियोगिता के तहत सोमवार को कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले में मिडिल स्कूल हाजीपुर अवासवोर्ड की टीम विजयी रही। इस टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंद्रनगर को 32 के मुकाबले 42 अंकों से हराया। इस दौरान सभी विद्यालयों के शारिरिक शिक्षक व प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल, हाजीपुर आवास बोर्ड के एचएम प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...