फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में स्वर्गीय डूंगर सिंह की जयंती पर हरियाणा स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीआर की 36 टीमों ने भागीदारी की। टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी नवादा गांव की टीम ने जीती। उपविजेता तिगांव की टीम रही। समाजसेवी डूंगर सिंह की याद में हर साल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें फरीदाबाद , पलवल, गुरुग्राम, नोएडा व दिल्ली की टीम भाग लेती हैं। डूंगर सिंह के बेटे समाजसेवी धीरु खटाना व परिवार के अन्य लोग इस टूर्नामेंट का आयोजन कराते हैं। पलवल में तैनात डीएसपी नरेंद्र खटाना ने टूर्नामेंट की शुरुआत कराई। फाइनल मुकाबले में तिगांव व नवादा की टीम पहुंची थी और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कियाा, लेकिन नवादा की टीम ने तीन पॉइंट से यह मुकाबला जीत लिया। तिगांव उपविजेत...