गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- भांवरकोल। बाबा मचेश्वरनाथ क्लब की ओर से मांचा गांव में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गाजीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यापुर को 6-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी प्रजेश राय ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रजेश राय ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आ सकें। उन्होंने खिलाड़ियों को हार से निराश न होकर अपनी गलतियों से सीखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में युवाओं को अनुशासन में रहकर अपनी क्षमताओं को परखने और खेल की बारीकियां सीखने का अवसर मिला। आयोजन में रूपक राय, मुकेश खरवार, रंज...