रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- गदरपुर संवाददाता। गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तनीशा चावला की ओर से एसएस पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेमा विश्वास ने किया। वहीं समापन पर सभी विजेताओं को विधायक अरविंद पांडे ने सम्मानित किया। प्रेमा विश्वास ने उपस्थित प्रतिभागियों के साथ अपने विचार, अनुभवों और उपलब्धियां को साझा कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया। टीम प्रतिस्पर्धा में बालक वर्ग की कबड्डी में एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर की टीम विजेता व सकैनिया स्टेडियम की टीम उपविजेता बनी। बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में सकैनिया स्टेडियम विजेता और सेंट मैरी स्कूल गदरपुर की टीम उपविजेता बनीं। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में दिव्यांश प्रथम...