बिहारशरीफ, मई 27 -- कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं में मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कबड्डी खेलने के दौरान शहर के मुरलीधर मुरारका गर्ल्स हाई स्कूल के मैदान पर दो स्कूलों की छात्राओं में मंगलवार को भिड़ंत हो गई। मारपीट आंबेदकर आवासीय बालिका और मुरलीधर मुरारका गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं के बीच हुई है। हालांकि, हेडमास्टर शैलेंन्द्र कुमार सिंहा के हस्तक्षेप से विवाद को सुलझाया गया। उन्होंने बताया कि सीआरसी (प्रखंड संसाधन केंद्र) द्वारा दोनों स्कूलों की छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...