मिर्जापुर, जनवरी 15 -- मिर्जापुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नेता मनोज जायसवाल ने कोन ब्लाक के कमासिन गांव में बुधवार को निर्मला देवी संस्थान शिक्षण संस्थान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के आयोजक दिग्विजय सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किए। इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि देश में क्रिकेट की तरह कबड्डी को भी आगे बढ़ाने की जरूरत है। कबड्डी सबसे अधिक आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिता है। यह गांव-गांव के बच्चों में प्रचलित है। कबड्डी खेलने से खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते है। ग्रामस्तर पर बढ़िया खेलने वाले बच्चे आगे चलकर देश के लिए भी खेल सकते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खेलों इंडिया के तहत खेलों को आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे देश में खिलाड़ियों को ...