बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- किला मेवई में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह व राष्ट्रीय प्रधान मुख्य सरपंच संघ के प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह ने फीता काटते हुए किया। डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में रविवार रात तक चार मैच हुए। उद्घाटन मैच जमालपुर व अरनिया की टीम के बीच खेला गया। जिसमें अरनिया की टीम विजेता रहीं। वहीं दूसरा मैच नगला मोहद्दीनपुर और फराना के बीच हुआ। जिसमें नगला मोहद्दीनपुर की टीम विजेता रहीं। वहीं तीसरा मैच किला मेवई व क्वार्सी के बीच हुआ। जिसमें किला गांव की टीम विजय रही। इसके साथ ही चौथा मैच मौजपुर व उस्मापुर की टीम में हुआ। जिसमें मौजपुर की टीम विजेता रहीं। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल में म...