पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। परीक्षा पे चर्चा-2026 कार्यक्रम के तहत एसएन इंटर कॉलेज में स्वदेशी खेल सत्र आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में जया यादव की टीम विजेता रही। स्वदेशी खेल सत्र में कबड्डी, शतरंज एवं खो-खो की प्रतियोगिताएँ कराई गईं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में जया यादव की टीम ने जेहरा फातिमा की टीम को 21-19 के रोमांचक मुकाबले में पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में दारिम अली ने प्रथम और अनिकेत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में श्रेय सिंह ने प्रथम एवं उज़ैफ ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिताओं में रेफरी ...