रामपुर, सितम्बर 19 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिक्चर के मुताबिक पहला मुकाबला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सैदनगर एवं बिलासपुर के बीच हुआ। मुकाबलें में सैदनगर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला शाहबाद एवं चमरोवा के बीच हुआ जिसमें शाहबाद विजेता रहा। तीसरा मुकाबला मिलक एवं स्वार के बीच हुआ जिसमें मिलक विजेता रहा। सेमी फाइनल में नगर की टीम ने सैदनगर को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। कबड्डी का फाइनल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर एवं मिलक की बालिकाओं के बीच हुआ। मुकाबलें में नगर की टीम ने विजय हासिल की। अंडर-14 बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नानकार- मिलक की कबडडी टीम विजेता घोषित हुई। मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अंडर14...