मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- कस्बे के किसान भवन में दो दिवसीय बालियान कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों की टीमों ने खेल में भाग लिया। कबड्डी का फाइनल मैच शक्ति सिसौली और एसबीएस अकैडमी बड़ौत के बीच हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर सिसौली व द्वितीय स्थान पर एस बी एस अकेडमी बड़ौत रही। शक्ति टीम सिसौली 15 प्वाइंट से विजय हुई । शक्ति टीम सिसौली को प्रभात मलिक युवा जिला अध्यक्ष भाकियू शामली व कमेटी द्वारा ट्रॉफी , मेडल व 21000 रूपये का नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली एस बी एस टीम बड़ौत को पुष्पेंद्र बालियान उर्फ काला पटवारी सिसौली के द्वारा 11 हजार रूपये नगद ,ट्रॉफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगियों में चौधरी नरेंद्र सिंह टिकैत , अर्जुन बालियान युवा नगर अध्यक्ष भाकि...