मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- डाजवाल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तात्वाधान में रतनपुरी के रार्धना रोड स्थित जीएसएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार से शुरू हुई कबडडी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन होगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख का इनाम भी दिया जायेगा। तीन दिवसीय ड्रीम महिला कबडडी लीग का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य अतिथि संदीप महात्मा गौरवानंद महात्मा,ब्रजपाल सहरावत,नितिन शर्मा ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया था। गुरूवार तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बुधवार को छह टीमों के बीच कबडडी का मुकाबला हुआ। जिसमे युवा फाइटर ने हरियाशा की टीम को 12 अंको से हराया। ड्रीम डायमंड ने यू के सोल्जर को चार अंक से हराया। युवा फाइटर ने लखनउ लायन को 19 अंकों से हराया।दिल्ली टाइल्स ने ड्रीम डायमंड की टीम को 8 अं...