वाराणसी, दिसम्बर 22 -- कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ कमिश्नेरट पुलिस की रिपोर्ट पर सोमवार को लुकआउट नोटिस जारी किया गया। वहीं, सोनभद्र पुलिस की ओर से एक आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराया गया है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बंदरगाह पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निगरानी की जाएगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की रिपोर्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है। इसमें प्रह्लादघाट के कायस्थ टोला के मूल निवासी सरगना शुभम जायसवाल, खोजवां निवासी दिवेश जायसवाल, सिद्धमाता लेन गोलघर मैदागिन निवासी आकाश पाठक और सोनिया के काजीपुरा खुर्द निवासी अमित जायसवाल के खिलाफ नोटिस है। कफ सिरप की तस्करी में शुभम के साथ मिलकर अन्य तीनों काम करते थे। बोगस फर्म बनवाने से ...