सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- कोडिन कफ सिरप से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह सहारनपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। पिछले महीने गिरफ्तार किए गए विभोर राणा और उसके गिरोह से जुड़े स्थानों पर टीम ने पहुंचकर छापेमारी की। ईडी की टीमें सुबह करीब साढ़े सात बजे अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचीं और वहां दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी तैनात दिखाई दिए। विभोर राणा खुद को श्री रामसेना का संस्थापक एवं अध्यक्ष भी बताता था। उसके गिरोह पर अवैध तरीकों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि विभोर राणा का गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई से मोटी रकम कमाता था। गौरतलब है कि 12 नवंबर को एसटीएफ ने सहारनपुर से विभोर राण...