लखनऊ, दिसम्बर 12 -- कफ सिरप की तस्करी से जुड़े एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध कारोबार के मामले में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय की टीमों ने राजधानी लखनऊ, तस्करी के मुख्य केंद्र वाराणसी समेत देश के तीन राज्यों में 25 स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के सहयोगियों, आपूर्तिकर्ता फार्मा कंपनियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के ठिकानों को ईडी ने निशाने पर लिया है। यूपी के जौनपुर, सहारनपुर के साथ ही झारखंड की राजधानी रांची और गुजरात के अहमदाबाद में भी छापेमारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...